
पंचकूला के सेक्टर-9 रेहड़ी मार्किट के आगजनी पीड़ित दुकानदारों को ऋण स्वीकृति पत्र बांटते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 26 मई
पंचकूला के सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्किट में आगजनी की घटना से पीड़ित 55 दुकानदारों को शुक्रवार को राहत प्रदान करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 6.50 करोड़ रूपए राशि के ऋण स्वीकृति की राशि के प्रमाण पत्र हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बांटे। दुकानदारों को यह ऋण सुविधा बूथ की खरीद और निर्माण के लिए उपलब्ध करवाई गई है। शेष लाभार्थियों को भी आवश्यक दस्तावेज पूरा करने के उपरांत ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। सेक्टर-9 में आयोजित एमएसएमई ऋण वितरण शिविर में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि बूथ निर्माण के बाद बैंक द्वारा दुकानदारों को कार्यशील पूंजी के लिये बैंक में उपलब्ध एमएसएमई ऋण उत्पाद एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाने की भी पेशकश की है। उन्होंने कहा कि एक दुखद घटना में सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में दुकानें आग की भेंट चढ़ गई थी और दुकानदारों के पास रोजी-रोटी कमाने का कोई अन्य साधन नहीं था। ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने न केवल पीड़ित दुकानदारों को अंतरिम सहायता दी बल्कि मार्केंट में पक्के बूथ बनाने की योजना भी लागू की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर-9 में बूथ मार्किट बनाने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही दुकानदारों को पोजेशन लैटर दिये जाएंगे। उन्होंने निर्माणाधीन बूथ मार्केंट का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बूथ मार्किट की अंदरूनी सडक़ें, पानी की निकासी और बिजली से संबंधित कार्यों को आगामी 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिये ताकि बूथों का निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जा सके। इस अवसर पर इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल , व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिलाध्यक्ष बीबी सिंघल, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित सेन, सेक्टर-9 रेहड़ी मार्केंट के अध्यक्ष राजकुमार राणा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर-8 ब्रांच के मुख्य प्रबंधक नंद किशोर आर्य भी उपस्थित थे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें