मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 सितंबर (हप्र)
सेक्टर 15-11 को जोड़ने वाले अंडरपास की रिमॉडलिंग और सौंदर्यीकरण का कार्य शनिवार को क्षेत्रीय पार्षद सौरभ जोशी की उपस्थिति में शुरू किया गया, जिसमें अंडरपास की एंट्री पर वर्टिकल गार्डन, आसपास के फुटपाथ की पूरी तरह से मरम्मत और रंग-रोगन किया जाएगा व् कोटा स्टोन फर्श और अंडरपास में ग्लास मोज़ेक टाइल्स लगाकर इसको सुंदर बनाया जाएगा।
अपने वार्ड वासियों के साथ सेक्टर 15-11 के इस अंडरपास के नवीनीकरण के काम की शुरुआत करवाने पहुंचे एरिया पार्षद व भाजपा के युवा नेता सौरभ जोशी ने बताया कि लगभग 5 दशकों से बदहाल स्थिति में मौजूद इस अंडरपास को करीब चंडीगढ़ नगर निगम के सहयोग से लगभग 52 लाख से नए रूप में लोगों को समर्पित किया जाएगा।
उल्लेखीये है कि चंडीगढ़ शहर को डिजाइन करने वाले ली कार्बूजिए द्वारा इस अंडरपास का निर्माण किया गया था। तब से लेकर आज तक अनदेखा हुए अंडरपास को पहले सौरभ जोशी द्वारा पहले इसमें लाइटिंग एवं एकत्रित होते बारिश क़े पानी की निकासी क़े काम को हल किया गया तथा अब इसकी मरम्मत और रंग-रोगन क़े साथ इसको सुंदर बनाने का काम शुरू करवाया गया है।
पार्षद सौरभ जोशी ने बताया कि अंडरपास क़े साथ ही सेक्टर 15 में मौजूद ओल्ड बुक मार्किट की छतों को भी बदलने का काम भी इसी कड़ी कि अधीन होगा। उन्होंने बताया कि आसमान के नीचे किताबें बेचकर अपना गुजरा करने वाले दुकानदारों के लिए बतौर पार्षद पहले कार्यकाल (2011-2016) द्वारा इस ओल्ड बुक्स मार्केट को बसाया गया था। वहीं आज इन दुकानों की पुरानी और क्षतिग्रस्त फाइबर शीट के स्थान पर नालीदार जीएस शीट की छत बदलने के कार्य को भी चंडीगढ़ नगर निगम की सहायता से बदलवाने का कार्य शुरू करवाया गया है।
इस मौके ओल्ड बुक मार्केट एसोसिएशन के सदस्य संदीप कनौजिया, सुरेश कुमार, श्री निवास, राजेश रोहिल्ला, सचिन कनौजिया, मैनुदीन, अमरजीत सिंह, गगनदीप सिंह, तेजपाल शर्मा और अन्यों द्वारा सौरभ जोशी का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया।