मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 सितंबर(हप्र)
भाजपा दिग्गज नेता संजय टंडन ने रविवार को सेक्टर 34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में सी वल्र्ड कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन किया। चंडीगढ़ में अपनी तरह के इस अनूठे प्रयास में आयोजकों ने शहरवासियों को देश विदेश की विभिन्न प्रजातियों की लगभग दो लाख मछलियों के दीदार करवाने का प्रयास किया। संजय टंडन ने आयोजको के इस प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि उत्सवों के मौकों पर चंडीगढ़ के लिये एक नई सौगात पेश की गई है।
इस अवसर पर आयोजक अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर यह एक्वेरियम चंडीगढ़ में अगले दो माह तक रखे जायेंगें।
इसमें एक एक्वेरियम टनल बनाई गई है जबकि साथ ही 75 एक्वेरियम बाक्स रखे गये हैं। इन एक्वेरियम के साथ ही विजिटर्स मेले में झूले, खानपान और शापिंग का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।