पंचकूला, 24 फरवरी (ट्रिन्यू)
स्कूल शिक्षा परियोजना द्वारा यहां सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्तपाल में दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के दूसरे दिन आज 69 बच्चों की जांच की गई, जिसमें से 17 मेडीकल सर्टिफिकेट बनाए गए तथा 6 बच्चों को कान की मशीन, दो को सीपी चेयर, 8 को व्हील चेयर, 6 बच्चों को ट्राईसाईकल के लिए डाॅक्टर द्वारा अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा ने शिविर का निरीक्षण किया तथा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दीनदयाल जांगड़ा, एपीओ विकास कुमार, राजेश कुमार, विवके राय, रितु, बबीता आदि मौजूद थे।