मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 सितंबर (हप्र)
सेक्टर 16 सरकारी अस्पताल की नर्सों और कर्मचारियों के लिए 5 दशक पहले बसाई गई नर्सिंग क्वार्टर कालोनी की खस्ताहालत को बयान करने के लिए आज स्थानीय पार्षद सौरभ जोशी चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों-अफसरों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों में एक्सईएन (बीएंडआर) अजय गर्ग, एक्सईएन बागवानी प्रीतपाल सिंह, एसडीओ पब्लिक हेल्थ जोगिंदर, एसडीओ बागवानी नागेंद्र, एमओएच टीम पाठक, राकेश और दलजीत सिंह मौजूद थे। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के सदस्यों, अध्यक्ष कमलजीत सिंह के साथ महेंद्र सिंह, डॉ. विपिन साहू, लोकेंद्र सिंह, मनोज, संदीप सिंह, हरनीक सिंह और अन्य ने पार्षद को एक मांग पत्र भी सौंपा तथा कालोनी की खस्ताहालत अधिकारियों को दिखाई। उन्होंने बताया कि लगभग 5 दशक पहले सेक्टर 16 सरकारी अस्पताल की नर्सों और कर्मचारियों के लिए इन क्वार्टरों की संरचना और डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कारण से अधिकांश क्वार्टर खाली पड़े हैं। काउंसलर आपके द्वार मुहिम के तहत आज पार्षद सौरभ जोशी ने विभिन्न विभागों के एमसी और प्रशासन रखरखाव विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया। जोशी ने विभिन्न अधिकारियों से क्षेत्र की जमीनी हकीकत को स्वयं देखने का आह्वान किया।
सौरभ जोशी ने क्षेत्र का दौरा करते हुए मौके पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। जोशी ने चंडीगढ़ प्रशासन के एक्सईएन अनिल शर्मा से सभी क्वार्टरों के शौचालयों, कमरों, लॉबी, सीढ़ियों और छतों की मरम्मत के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाने का अनुरोध किया। एक्सईएन ने खुद क्वार्टरों की टूटती और जर्जर हालत देखी। पार्षद ने सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सीवेज को ठीक करने का निर्देश दिया और सड़क नालियों की आवश्यकता पर जोर दिया। जोशी ने कहा कि सभी अधिकारियों को एक साथ लाना और उन्हें नर्सिंग क्वार्टरों की दयनीय स्थिति दिखाना बहुत महत्वपूर्ण था। क्षेत्र के उत्थान के लिए काम जल्द ही शुरू होगा।