पंचकूला, 1 अक्तूबर (हप्र)
पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 300 पदक जीते। कई खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। स्कूल का प्रबंधन और खेल विंग और खिलाड़ी इस जीत से उत्साहित है। स्कूल के निदेशक रीकृत सिराय ने सभी विजय खिलाड़ियों और कोचों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी है। स्कूल के निदेशक प्रिंसिपल रीकृत सिराय ने खिलाडिय़ों की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि खिलाडिय़ों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर साबित किया है। जिससे स्कूल का गौरव बढ़ा है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर चुने गए खिलाडिय़ों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।