मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 सितंबर(हप्र)
जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को जिला अदालत से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने बुधवार को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। अब मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को फिर होगी।
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ कोर्ट में जूनियर महिला कोच के वकील ने सवाल उठाया संदीप सिंह द्वारा दर्ज की गई अग्रिम जमानत याचिका की कॉपी उन्हें नही सौंपी गई है। उन्होंने इस बारे में आपत्ति जताई थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद अग्रिम जमानत याचिका की कॉपी जूनियर महिला कोच के वकील को सौंपी गई। ऐसे में कोर्ट में इस मामले की सुनवाई टल गई। चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से मामले में चार्जशीट दाखिल करने के बाद संदीप सिंह ने चंडीगढ़ जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।
26 दिसंबर 2022 को सेक्टर 26 थाना पुलिस ने महिला कोच की शिकायत पर मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। डीएसपी ईस्ट पलक गोयल के सुपरविजन में मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी।