एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 अक्तूबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को सिटी ब्यूटीफुल में 230 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 30 हजार लोगों की उपस्थित में स्वच्छता अभियान में स्वच्छांजलि देने के लिए एकजुट हुए और सफाई अभियान कर समाज को जागरूक किया।
इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित अपनी मंडी सेक्टर 49 को साफ करने के लिए स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने अपनी मंडी मैदान में फैले फलों और सब्जियों के कचरे को साफ किया। उन्होंने शहर के मेयर अनूप गुप्ता, नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा, पार्षद राजिंदर शर्मा और एनएसएस के स्वयंसेवी छात्रों के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी हार्दिक स्वच्छांजलि दी। इस स्वच्छता अभियान में शहर के सभी 35 वार्डों को शामिल किया गया और इसमें शहर के सामाजिक संगठनों, विभागों, स्कूलों, गैर सरकारी संगठनों और नागरिकों को शामिल किया गया। इस समावेशी प्रयास में छोटे बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, कॉलेज के छात्रों, मशहूर हस्तियों, प्रतिष्ठित हस्तियों और अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी दिखाई। लोगों ने एकजुट होकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) द्वारा बनाए गए पार्क, बाजार क्षेत्र और तंग गलियों के अलाला मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए) , सार्वजनिक शौचालय, स्कूल, वन क्षेत्र, मंडियां , परिवहन केंद्र और आवासीय क्षेत्रो में साफ सफाई की। एमसी चंडीगढ़ ने भी पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया।