
पंचकूला के सेक्टर 4 में शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन दिखाती एक स्वास्थ्य अधिकारी। -दैनिक ट्रिब्यून
चंडीगढ़, 16 जनवरी (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ में शनिवार को 5 स्थानों पर कोरोना वायरस टीकाकरण का काम बड़े उत्साह से शुरू हुआ। आज सभी केन्द्रों पर क़रीब 200 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया ।
जीएमसीएच सेक्टर-16 में सबसे पहले टीका सफाईकर्मी अरुण को लगाया गया। टीका लगाने के बाद अरुण को 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया। अरुण ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाने का अनुरोध अपने अधिकारियों से किया था।
इस अवसर पर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनजोत कंग सहित काफी संख्या में डॉक्टरों ने टीका लगवाया। डॉ. कंग ने कहा कि आज जिस तरह से वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ वर्कर पहुंचे उससे पूरी उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण पर अब काबू पा लिया जायेगा।
सेक्टर-16 में 40 और सेक्टर-45 सिविल अस्पताल में भी 40 लोगों को टीका लगाया गया। इसके अलावा पीजीआई में एक सेंटर, सेक्टर-32 के जीएमसीएच और सेक्टर-16 के जीएमएसएच में 2-2 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।
संक्रमण के दौरान कई-कई दिन नहीं गया घर
आज सबसे पहले टीका लगवाने वाले अरुण ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कई-कई दिन तक वह अपने घर नहीं गया और पूरी मेहनत से काम किया। अरुण ने कहा कि कोरोना के डर से साथी नौकरी छोड़ गए थे पर वह डटा रहा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें