जीरकपुर, 1 अप्रैल (निस)
भारतीय किसान यूनियन एकता सिधपुर की बैठक जिला के सीनियर वाइस प्रधान किरपाल सिंह स्याऊ और मोहाली ब्लाक प्रधान लखविंदर सिंह कराला की अध्यक्षता में अजीजपुर टोल प्लाजा पर हुई जिसमें स्थानीय ग्रामीण इकाइयों के बारे में विचार किया गया। उन्होंने सर्वसम्मति से भबात गांव की इकाई का गठन किया जिसमें किसान आंदोलन में सहयोग करने वाले युवा रुस्तम अली शेख़ को भबात इकाई का प्रधान, निर्मल सिंह सैनी को सीनियर वाइस प्रधान, विशाल सैनी को वाइस प्रधान, अमरिंदर सिंह को जनरल सेक्रेटरी, सिकंदर अली को प्रेस सेक्रेटरी और अरविंदर सिंह को खजांची नियुक्त किया गया।
मीटिंग में उपस्थित लोगों में गुरप्रीत सिंह मेस्सी, मीत प्रधान मुख्तियार सिंह, अमरीक सिंह कराला जनरल सेक्रेटरी, मास्टर कुलदीप सिंह मीत प्रधान और परमजीत सिंह कराला मेंबर शामिल थे।