पंचकूला, 25 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को स्थानीय बस अड्डे पर धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता तालमेल कमेटी के नेता सोमबीर डागर व चंद्र भान ने की तथा संचालन जयपाल चौहान ने किया। धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए हरियाणा रोडवेज वर्कर्ज यूनियन के राज्य प्रेस सचिव श्रवण कुमार जांगड़ा ने कहा कि तालमेल कमेटी के साथ 6 जनवरी को जिन मांगों पर सहमति बनी थी सरकार ने उन पर 31 जनवरी तक अमल करने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्टेज कैरिज स्कीम 2016 को रद्द करने बारे लिखित ज्ञापन देने के बावजूद स्कीम को लागू करने की प्रक्रिया पूरी की गई। किलोमीटर स्कीम की बसें जनता के हित में नहीं है। उनकी सरकार से 1992 से 2002 के मध्य लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, परिचालकों का ग्रेड पे बढ़ाने, चालकों की पदोन्नति करने, सभी विभागों में पक्की भर्ती करने व प्रतिवर्ष रोडवेज के बेड़े में 2000 सरकारी बसें शामिल करने की मांग है। चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 5 सितंबर को केंद्रीय तालमेल कमेटी के आह्वान पर परिवहन मंत्री का उनके आवास पर मास डेपुटेशन के रूप में घेराव किया जाएगा।
धरने को सुरेन्द्र सिंह, रतन लाल, सुन्दर सिंह डांडा, प्रदीप कुमार, योगेश कुमार आदि नेताओं ने संबोधित किया ।