एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 30 सितंबर
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 15 -16 एवं 10-15 की डिवाइडिंग सड़क की रिकार्पेटिंग के कार्य का शुभारंभ किया। मेयर ने कहा कि पंचकूला शहर की सड़कें चकाचक होंगी। इसको लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है।
शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा 10 करोड़ रुपए की लागत से रिकार्पेटिंग करवाई जा रही है। गोयल ने कहा कि शहर के लोगों के लिए सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वह कृत संकल्प हैं। सड़कों की लाइफ ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए। इस समय शहर की सड़कों के सुधारीकरण के लिए तीन बड़ी एजेंसियां काम कर रही हैं। स्थानीय पार्षद ने बताया कि पिछले लंबे समय से रिकार्पेटिंग रुकी हुई थी, जिसका आज महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयुक्त सचिन गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सुनीत सिंगला, रितू गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगल, स्थानीय निवासी सुनील वशिष्ठ सहित अन्य उपस्थित थे।