मोरनी, 19 जनवरी (निस)
मोरनी के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल माता समलौठा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब लंबा सफर तय करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। समलौठा से जिया घाट की रुकी हुई सड़क का निर्माण कार्य मंगलवार को पुनः शुरू करवा दिया गया है। विभिन्न अड़चनों के कारण ठप हुए लगभग 4 करोड़ के बजट वाले इस सड़क निर्माण कार्य को कुदाना भोज के सरपंच मनफूल शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा के निजी सचिव मनोज गोल्डी ने विभाग के कर्मचारियों के साथ शुरू करवाया। यह सड़क बनने से एक तरफ माता मंदिर समलौठा आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा, वहीं कुदाना पंचायत के कई गांवों को भी फायदा होगा जिन्हें पंचकूला, चंडीगढ़ व रायपुररानी तथा नारायणगढ़ जाने के लिए मोरनी से होकर जाना पड़ता था।
इस अवसर पर मौजूद रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूमि पूजन करवाया और जेसीबी से कटिंग का कार्य करवाया। इस मौके पर भाजपा नेता पवन धीमान, वरिष्ठ नेता चतर सिंह व रतन धारला के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।