Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इंदिरा कॉलोनी में 6 साल बाद सड़क निर्माण शुरू

मनीमाजरा के वार्ड नंबर 4 की इंदिरा कॉलोनी में छह साल से लंबित सड़क निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी राहत है, क्योंकि वर्षों से खराब सड़कों के कारण स्थानीय निवासियों...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

मनीमाजरा के वार्ड नंबर 4 की इंदिरा कॉलोनी में छह साल से लंबित सड़क निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी राहत है, क्योंकि वर्षों से खराब सड़कों के कारण स्थानीय निवासियों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गड्ढों से भरी सड़कों ने न सिर्फ आवागमन मुश्किल कर दिया था, बल्कि वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए भी खतरा बना हुआ था। कुछ दिन पहले वार्ड की पार्षद सुमन शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क निर्माण में हो रही देरी का विरोध किया था। पार्षद ने सड़क न बनने पर धरना-प्रदर्शन किया और नगर निगम को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि वार्ड की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाए, क्योंकि जनता उनके पास जवाब मांग रही है। पार्षद ने कहा था कि छह साल से सड़क का काम लटका हुआ है और अब लोगों की सहनशक्ति जवाब दे चुकी है।

Advertisement

पार्षद की सख्त चेतावनी और लोगों के विरोध के बाद नगर निगम हरकत में आया और अब इंदिरा कॉलोनी में सड़क निर्माण का कार्य आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य की शुरुआत होते ही स्थानीय निवासियों ने खुशी जताई और पार्षद सुमन शर्मा का आभार व्यक्त किया। शहरवासियों का कहना है कि लंबे समय से टूटी पड़ी सड़क के कारण बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में हालात और खराब हो जाते थे, जहां सड़क से अधिक गड्ढे नजर आते थे।

Advertisement
×