चंडीगढ़/पंचकूला (नस) :
नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के नवनियुक्त पार्षद सौरभ जोशी ने आज सेक्टर 15 की पटेल मार्किट के खस्ताहालत सार्वजनिक शौचालय का नवीनीकरण करवा दुकानदारों व उनके ग्राहकों को सौंप दिया। इस मौके पर पटेल मार्किट के प्रधान संजीव कुमार के अलावा दुकानदार राजेश महाजन आदि मौजूद थे। जोशी ने बताया कि दुकानदारों द्वारा उनको अवगत करवाया गया था कि पटेल मार्किट का सार्वजनिक शौचालय काफी समय से खस्ताहालत है, जिस कारण खासकर महिलाओं को भारी परेशानी पेश आ रही है।