चंडीगढ़, 25 अगस्त (ट्रिन्यू)
एक ओर जहां महापौर राजबाला मलिक की अध्यक्षता में हुई निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी ने सेक्टर 23 के शैडों के किराये में कई गुणा वृद्धि करने का प्रस्ताव पारित किया वहीं आज भाजपा पार्षद व चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने इसका विरोध किया। सूद ने कहा कि वर्ष 1971 से से इनका किराया 14 रुपये ही है व इतने सालों तक किराया बढ़ाने का प्रयास नहीं किया गया। एकदम से 17 हजार रुपए का बोझ दुकानदारों पर डालना गलत है। कमेटी ने इन बूथों का किराया 14 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 17000 रुपये तक कर दिया।
ऑड-ईवन प्रणाली का कांग्रेस ने किया विरोध : चंडीगढ़ की मार्केटों में ऑड- ईवन प्रणाली व सप्ताहांत में लॉकडाउन का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि प्रशासन किस आधार पर ऐसे आदेशों को लागू कर रहा है जोकि जनविरोधी है।