मोरनी (निस) :
छामला गांव में आयोजित दो-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को हुआ। फाइनल मैच में विशेष अतिथि जजपा जिला पंचकूला के यूथ अध्यक्ष दीपक चौधरी रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक प्रदीप शर्मा छामला ने बताया कि फाइनल मैच में 25 टीमों ने भाग लिया व रायपुररानी की टीम भौरियां की टीम को हराकर विजेता बनी। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 5100 व रनिंग टीम को 3100 रुपए देकर सम्मानित किया।