पिंजौर, 4 सितंबर (निस)
रेलवे ने कालका और कोटी स्टेशन के बीच दो अनारक्षित दो स्पेशल टॉय ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। मॉडल सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया पहली ट्रेन में 2 एसएलआर, एक सामान्य सेवा, 3 सेकेंड सिटिंग और एक प्रथम श्रेणी की सुविधा होगी। यह ट्रेन कालका से सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी जो 7.55 बजे कोटी पहुंचेगी और 8.37 बजे कोटी से प्रस्थान कर 9.15 बजे वापस कालका पहुंचेगी। स्पेशल-2 ट्रेन कालका से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर 3.55 बजे कोटी पहुंचेगी और 4.20 बजे कोटी से चलकर 5.15 बजे कालका पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन टकसाल, गुम्मन रेलवे स्टेशनो पर रुकेगी।