पंचकूला/पिंजौर, 13 सितंबर (हप्र/निस)
शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल की ओर से अपने वकील सजल बंसल के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्रालय और रेलवे अधिकारियों को 13 अप्रैल 2022 को भेजे कानूनी नोटिस पर कार्यवाही करते हुए रेलवे विभाग ने लंबित पड़े सूरजपुर-सुखोमाजरी बाईपास निर्माण कार्य में रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य को मंजूरी प्रदान कर दी है।
विजय बंसल ने बताया कि नॉर्दर्न रेलवे असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर ने 25 अगस्त 2023 को एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बी एंड आर ब्रांच पंचकूला को पत्र लिखकर आरयूबी स्पेन के लिए फिट होने वाले शेष आरसीसी बक्सों का निर्माण करने और सुरक्षा व्यवस्था सहित शेष अन्य काम पूरा कर लेने के बाद बॉक्स फिट करने के लिए फिर से आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। अंडरपास निर्माण के लिए रेलवे के सक्षम प्राधिकारी द्वारा गत 30 जून 2023 को ही मंजूरी दे दी गई थी।
उन्होंने ने बताया कि पिंजौर में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए नितिन गडकरी ने 1 मई 2016 को सूरजपुर पिंजौर-सुखोमाजरी बाईपास परियोजना की आधारशिला रखी थी, इस परियोजना में लगभग 84.91 करोड़ की लागत का अनुमान था। इस परियोजना में 8 छोटे पुल, एक रेलवे अंडरपास, 3 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड का निर्माण किया गया है, इसका निर्माण कार्य मेसर्ज सिंगला कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया था। इस परियोजना को 2 साल के भीतर यानी 11 दिसंबर 2019 तक पूरा किया जाना था, लेकिन सरकार और अधिकारियों की लापरवाही एवं कमजोर नेतृत्व के कारण परियोजना में लगभग 4 वर्ष की देरी हुई है, जिससे परियोजना के पूरे होने पर निर्माण कार्य की लागत कई करोड़ रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है।
विजय बंसल द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस में रेलवे विभाग से कालका रेलवे स्टेशन की ओर आने वाली ट्रेनों को एक सप्ताह तक यानी 168 घंटे के लिए ट्रेने बंद करने के आदेश देने या इन ट्रेनों के रूट को चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन पर स्थानांतरित करने के आदेश पारित करने की मांग की गई थी।