पंचकूला, 30 सितंबर (हप्र)
पंजाबी एकता मंच की वर्षिक आम बैठक अध्यक्ष रविंद्र रॉवल की अध्यक्षता में हुई। कैलाश सरदाना ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और वित्त सचिव ने पिछले तीन वर्षों का लेखा-जोखा बैठक में रखा। सदस्य ओपी तनेजा ने उपस्थित सदस्यों से भवन निर्माण के लिए बढ़-चढ़ कर धनराशि देने की अपील की। विशाल सेठ ने समाज को जागरूक कर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। जयदीप कपूर व बलदेव राज बेरी ने भी सभा अपने विचार रखे। महासचिव व वित्त सचिव द्वारा रखे गए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों वरिष्ठ उपप्रधान ओपी तनेजा, महासचिव कैलाश सरदाना, वित्त सचिव सुभाष बतरा, सचिव वीके सरीन, कार्यकारिणी सदस्य बीडी जुनेजा, डीके कत्याल, टीके चावला व नरेश रॉवल ने अपने विचार रखे। बैठक में मुंशी राम अरोड़ा, सुभाष पपनेजा, कुलदीप चितकारा, शादी लाल कपूर मौजूद थे।