Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीयू रेडियो ने एनएफएल के साथ पूरी की परियोजना

चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू) पंजाब विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तत्वावधान में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) बठिंडा के साथ एक परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस पहल के हिस्से के रूप में ‘एनएफएल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)

पंजाब विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तत्वावधान में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) बठिंडा के साथ एक परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस पहल के हिस्से के रूप में ‘एनएफएल की किसान वाणी’ कार्यक्रम पीयू के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज द्वारा संचालित विश्वविद्यालय के आधिकारिक सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो ज्योतिर्गमय 91.2 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित किए गए। पीयू रेडियो की समन्वयक और एससीएस की चेयरपर्सन डॉ. भवनीत भट्टी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना, सतत कृषि विकास सुनिश्चित करना और किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था। इसके माध्यम से पंजाब विश्वविद्यालय और एनएफएल ने प्रमुख कृषि विषयों पर स्थानीय किसानों को शिक्षित करने के लिए मिलकर काम किया। एनएफएल बठिंडा के प्रबंधक (एचआरडी) राजकुमार रैपेली ने इस पहल के निर्बाध कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कई एजेंसियों के साथ समन्वय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्वोत्तम एपिसोड उपलब्ध कराने के लिए उर्वरक विभाग (डीओएफ) के साथ मिलकर काम किया, जिससे उनकी पहुंच का विस्तार हुआ। पीयू रेडियो के तकनीकी कर्मचारी सुनील कुमार ने कार्यक्रमों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीयू रेडियो अपने कई सामाजिक कल्याण थीम वाले कार्यक्रमों के साथ सामुदायिक कल्याण के लिए समर्पित है।

Advertisement

Advertisement
×