ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बलटाना रेलवे फाटक को लेकर निकाला विरोध मार्च

जीरकपुर, 10 मार्च (हप्र) अम्बाला-कालका रेल ट्रेक पर हरमिलाप नगर रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष प्रताप राणा ने रविवार को बलटाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ सांकेतिक रूप से विरोध...
बलटाना में हरमिलाप नगर के पास अम्बाला-कालका रेल ट्रेक पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 10 मार्च (हप्र)

अम्बाला-कालका रेल ट्रेक पर हरमिलाप नगर रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष प्रताप राणा ने रविवार को बलटाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ सांकेतिक रूप से विरोध मार्च निकाला । इससे पूर्व राणा इस मांग को लेकर आमरण अनशन पर भी बैठ चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने हरमिलाप नगर रेलवे फाटक पर भी 15 मिनट तक धरना दिया। प्रताप राणा ने कहा कि गत कई वर्षो से फाटक पर जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं और यहां पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इस संबंध में सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आवश्यक भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण काम बीच में ही लटक गया है । राणा ने कहा कि उन्होंने इस मामले को चंडीगढ़ की सांसद किरण खैर और पटियाला की सांसद महारानी परनीत कौर के ध्यान में लाया है, लेकिन उन्होंने कोई गंभीरता नहीं दिखाई, जबकि चुनाव होने वाला है। उन्होंने कहा कि बलटाना क्षेत्र में गेट के निर्माण के कारण लोगों को रोजाना परेशानियों और ट्रैफिक की लंबी कतारों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement