पिंजौर, 19 जनवरी (निस)
एचएमटी ट्रैक्टर पिंजौर प्लांट बंद होने के बाद प्रदेश सरकार ने कंपनी की खाली पड़ी लगभग 100 एकड़ भूमि पर एपल मंडी का निर्माण आरंभ कर रखा है। लगभग 60 वर्ष पूर्व यहां बसे जिन गांवों मोब्बतपुर, मिल्क आदि की जमीन अधिग्रहण कर उद्योग लगाने के लिए लीज पर दी गई थी उन्हीं विस्थापितों ने सरकार से उनकी जमीन लौटाने की मांग तेज कर दी है। स्थानीय निवासी गुरभाग सिंह धमाला व पूर्व सरपंच जसविन्द्र जस्सू ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने उनके पूर्वजों से नाममात्र मुआवजे के बदले जमीन ली थी लेकिन अब उद्योग बंद कर दिया है। एपल मंडी में बने शोरूमों, दुकानों पर पुराने निवासियों का पहला अधिकार है। उन्होंने कहा कि सरकार मंडी की दुकानें, शोरूम अपने चेहतों को दे रही है जबकि ग्रामीणों को उचित मूल्य पर दी जानी चाहिएं। ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी है यदि उन्हें दुकानें या जमीनें वापस न दी तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
बता दें कि तत्कालीन संयुक्त पंजाब सरकार ने 5 अक्तूबर 1961 को कुल 4062 बीघा 18 बिसवा भूमि अधिग्रहण कर 20 लाख 33 हजार 422 रुपये मुआवजा देकर ग्रामीणों को पिंजौर, रत्तपुर, अब्दुल्लापुर में पुन:स्थापित किया था। प्रदेश सरकार ने केन्द्र को 2 मुख्य शर्तों पर कंपनी को 1 रुपये प्रति एकड़ की लीज पर 23 अगस्त 1962 को भूमि की गिफ्ट डीड की थी कि कंपनी अन्य कोई भी उद्योग लगाने से पूर्व केन्द्र और प्रदेश सरकार की अनुमति के बिना इसे किसी अन्य को गिफ्ट, मोर्टगेज, गिरवी या ट्रांस्फर नहीं कर सकती। आज केवल जमीन का बाजार मूल्य लगभग 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक है जबकि हजारों करोड़ रुपये की मशीनरी और हजारों करोड़ रुपये के निर्मित कर्मियों के 1112 क्वार्टर, 2 स्कूल, ईएसआई अस्पताल, डिस्पेंसरी, पोस्ट ऑफिस, बैंक, क्लब, स्पोटर्स क्लब, कम्युनिटी सेंटर, मार्किट आदि स्थापित किए थे। तत्कालीन प्रधानमन्त्री ज्वाहरलाल नेहरू और मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों ने 23 अक्तूबर 1963 को फैक्टरी का उद्घाटन किया था। लगभग 10 वर्ष बाद ट्रैक्टर प्लांट भी लगाया गया था। लगभग 4 वर्ष पूर्व ट्रैक्टर प्लांट को बंद कर दिया था।
फल व सब्जी मंडी के लिये दूसरे चरण का मास्टर प्लान मंजूर
पंचकूला (ट्रिन्यू) : मंडी बोर्ड द्वारा पिंजौर में स्थापित की जा रही सेब, फल व सब्जी की अत्याधुनिक मार्केट के दूसरे चरण के लिए सरकार ने मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। उपायुक्त ने बताया कि पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मंडी मार्केट 175 करोड़ रुपये की राशि व्यय करके बनाई जा रही है। लगभग 78.33 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही मंडी में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। दूसरे चरण का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इस चरण में इस मंडी में लगभग 96.53 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जाएगा। पहले चरण का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य में एप्पल शेड, कार्यालय, एंट्री गेट, बाउंड्री वॉल सहित टॉयलेट कॉम्प्लेक्स का काम लगभग पूरा हो चुका है। मंडी परियोजना के पहले चरण पर लगभग 28.44 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। मंडी में एपल शेड, आलू-प्याज शेड, टमाटर-अन्य फल और सब्जी शेड, किसान और रिटेल शेड, रंफ्रिजरेटिड फल और सब्जी हॉल के अलावा बेहतर प्रशासनिक भवन का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा किसान रेस्ट हाउस के साथ-साथ पार्किंग स्थल की सुविधाएं भी उपलब्ध हाेंगी।