पिंजौर, 6 दिसंबर (निस)
कालका-पिंजौर सहित आसपास के 212 गांवों में अर्बन एक्ट की धारा 7ए लगाए जाने के विरोध में प्रापर्टी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरने में दिल्ली से आप सांसद सुशील गुप्ता पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अपना समर्थन देने पहुंचे। साथ ही केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मोहिन्द्र कक्कड़ ने भी
समर्थन दिया।
सांसद सुशील गुप्ता ने सीधे भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार कानूनी दायरे में रहकर कालका हलके में विकास और रोजगार देने के बजाय धारा 7ए लगाकर सब कुछ बंद कर देना चाहती है। प्रापर्टी से जुड़े सभी कारोबार भी प्रभावित हो गए हैं। छोटा किसान अपनी जमीन बेचकर अपने बच्चों की शादी भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर एक्ट खत्म करने की मांग करेंगे। प्रापर्टी एसोसिएशन प्रधान हर्ष चड्ढा ने कहा कि इस कानून से आम गरीब लोगों का अपना घर बनाने का सपना पूरा नहीं होगा। नगर परिषद क्षेत्र में सरकार को डिवेल्पमेंट चार्ज जमा करवाकर मकान, दुकान बनाने वाले भी अपनी जयदाद खरीद या बेच नहीं सकेंगे, इसलिए लोगों के लिए यह काला कानून है।
वेलफेयर एसोसिएशन चेयरमैन एवं भाजपा नेता संत शर्मा ने कहा कि नगर निगम या नगर परिषद में कानूनन यह एक्ट लग ही नहीं सकता। भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी राजेश कौशल ने भी एक्ट की निंदा करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। धरने में मुख्य संरक्षक मान सिंह, बलजीत बल्ली, गुरभाग धमाला, बलवान ठाकुर, बलजीत राव, रणजीत बिट्टू, राकेश करोतिया, मोहिन्द्र वाल्मीकि, रविन्द्र अरोड़ा, रघुबीर सोढी, जसविन्द्र जस्सू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
भाषण के दौरान बिजली काटने पर जताई नाराजगी
आप सांसद सुशील गुप्ता द्वारा धरने में लोगों को संबोधित करने के दौरान अचानक बिजली कटने पर धरने में बैठे लोगों एवं एसोसिएशन प्रधान हर्ष चड्ढा ने नाराजगी जताते हुए इसे जानबूझ कर आम जनता की आवाज को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे हथकंडों से जनता नहीं दबेगी। एक्ट रद्द होने तक उनका धरना जारी रहेगा।