शिविरों का दौरा कर दिक्कतों का करवाया हल
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 मई (हप्र)पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने प्रॉपर्टी टैक्स और गारबेज चार्ज के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाने के लिए नगर निगम कमिशनर अमित कुमार का धन्यवाद किया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दोनों नेता कमिशनर से मिले थे और बताया था कि प्रापर्टी टैक्स के नोटिसों में भी और पानी के बिलों में भी गारबेज चार्ज लग के आ रहे हैं। इस पर उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। आज कमलेश बनारसी दास और कृष्ण लाल ने शिविरों का दौरा करके दिक्कतों को हल करवाया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के प्रापर्टी टैक्स और पानी के बिलों में गारबेज के पैसे लगकर आ रहे है, वे अपने इलाके के शिविर में जाकर ठीक करवा लें। दोनों नेताओं ने कमिशनर से मांग की कि कई लोगों को प्रापटी टैक्स के नोटिस लेट मिले हैं, इसलिए तारीख आगे बढ़ाई जाए।