ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिविरों का दौरा कर दिक्कतों का करवाया हल

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 मई (हप्र)पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने प्रॉपर्टी टैक्स और गारबेज चार्ज के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाने के लिए नगर निगम कमिशनर अमित कुमार का धन्यवाद किया...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 मई (हप्र)पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने प्रॉपर्टी टैक्स और गारबेज चार्ज के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाने के लिए नगर निगम कमिशनर अमित कुमार का धन्यवाद किया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दोनों नेता कमिशनर से मिले थे और बताया था कि प्रापर्टी टैक्स के नोटिसों में भी और पानी के बिलों में भी गारबेज चार्ज लग के आ रहे हैं। इस पर उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। आज कमलेश बनारसी दास और कृष्ण लाल ने शिविरों का दौरा करके दिक्कतों को हल करवाया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के प्रापर्टी टैक्स और पानी के बिलों में गारबेज के पैसे लगकर आ रहे है, वे अपने इलाके के शिविर में जाकर ठीक करवा लें। दोनों नेताओं ने कमिशनर से मांग की कि कई लोगों को प्रापटी टैक्स के नोटिस लेट मिले हैं, इसलिए तारीख आगे बढ़ाई जाए।

 

 

Advertisement