Home/Chandigarh/शिविरों का दौरा कर दिक्कतों का करवाया हल
शिविरों का दौरा कर दिक्कतों का करवाया हल
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 मई (हप्र)पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने प्रॉपर्टी टैक्स और गारबेज चार्ज के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाने के लिए नगर निगम कमिशनर अमित कुमार का धन्यवाद किया...