पिंजौर (निस)
कालका विधनसभा के लोगों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर कालका हलके के विधायक प्रदीप चौधरी सीएम से जल्द मिलेंगे। यह जानकारी देते हुए विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि बरसात के कारण कालका हलके के पहाड़ी और अर्ध पहाड़ी क्षेत्र के गांवो में बेहद ज्यादा नुकसान हुआ है, इसके अलावा मोरनी इलाके में बारिश के कारण लोगों के घर गिर गए हैं, सडक़े भी बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है। इसी प्रकार खेतों में फसलों भी बर्बाद हुई है। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र में होटल संचालकों को पेश आ रही समस्या का भी हल नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिंजौर और रायपुररानी, मोरनी समेत पूरे हलके में भी लोगों को ढेरों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके स्थाई हल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने का समय मांगा है। क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही दिक्कतों का हाल हो सके। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हलके के लोगों के साथ है और लोगों की समस्याओं को उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर समय-समय पर विधानसभा में रहकर उसका हल करवाने का प्रयास किया है।