सड़क में गड्ढे, वहीं बैठकर जताया विरोध : The Dainik Tribune

सड़क में गड्ढे, वहीं बैठकर जताया विरोध

सड़क में गड्ढे, वहीं बैठकर जताया विरोध

मनीमाजरा के पिपली वाला टाउन में सड़क पर गड्ढे में बैठकर विरोध जताते समाजसेवी रामेश्वर गिरी। -हप्र

मनीमाजरा, 17 मार्च (हप्र)

मनीमाजरा के वार्ड नंबर 5 और 6 में सड़कों की खस्ताहालत की सुध न लिए जाने के विरोध में क्षेत्र के समाजसेवी रामेश्वर गिरी ने सड़क में पड़े गड्ढों के बीच बैठकर विरोध जताया। गिरी ने आरोप लगाया कि मनीमाजरा के वार्ड नंबर 5 में ओल्ड रोपड़ रोड से लेकर पिपली वाला टाउन, एफआर तक सड़क में 100 से ज्यादा गड्ढे हैं जिसकी मरम्मत करवाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं हो रही। इसके कारण लोगों के वाहन टूट रहे हैं हादसे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा मोरीगेट बाजार में भी सड़कों की हालत दयनीय है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 6 के हाउसिंग बोर्ड चौक से लेकर गोबिंदपुरा, ठाकुरद्वारा, शांति नगर सड़क गढ्डों से भरी पड़ी है जिसको सुचारू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की पूर्व मेयर का घर भी इसी वार्ड में पड़ता है। मनीमाजरा के दोनों वार्डों में सडक़ो की खस्ताहालत से लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि शहर में दो सामुदायिक केंद्र है जिनके बाहर भी सड़कों पर गड्ढे पड़े हुए हैं। उन्होंने गढ्डे की सड़कों में बैठकर विरोध जताया । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रोड विंग पैच तक नहीं लगा रहा। लोग परेशान हो रहे हैं।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र