तीन दिन का बढ़ा पुलिस रिमांड, हेरोइन के साथ पकड़ा था अारोपी
मोहाली,14 फरवरी (हप्र)
1 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए आरोपी अमनजीत सिंह निवासी सवाजेके जिला फाजिल्का को पिछला रिमांड खत्म होने के बाद आज दोबारा जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आज आरोपी का तीन दिन का और रिमांड बढ़ा दिया है। एएनटीएफ ने कहा कि आरोपी पूछताछ में अपनी चेन का खुलासा कर रहा है। आने वाले दिनों में ड्रग के साथ कई तस्करों की गिरफ्तारियां होनी संभव हैं। एएनटीएफ ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर सेक्टर-80 में एक पार्क के पास से गिरफ्तार किया था। आरोपी अमनजीत एक टैक्सी ड्राइवर है और एएनटीएफ ने उसकी टैक्सी नंबर ओरा गाड़ी भी जब्त की है। एएनटीएफ की टीम ने आरोपी अमनजीत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। एएसआई सोमराज ने बताया कि आरोपी को मोहाली अदालत में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था।