
पंचकूला/चंडीगढ़, 23 नवंबर (नस)
दो दिन पहले रायपुररानी के नजदीक गांव गड़ीकोटाहा के नजदीक कैंटर चालक धर्मबीर से 14 लाख रुपए लूट कर फरार हुए दो आरोपियों को पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच पचंकूला की टीम ने लूट की वारदात की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझा लिया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान धर्मबीर वासी जिला अलीगढ़, उत्तरप्रदेश हाल वासी लहरौडी पिंजौर और बलविन्द्र सिंह वासी चंडीमंदिर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को निर्भय सिंह वासी राजस्थान हाल दुकान मन्डावाला बद्दी रोड पिन्जौर ने शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके कैंटर पर धर्मबीर ड्राईवर है। धर्मबीर 19 नवंबर को कैन्टर में स्क्रैप बेच कर मिले 14 लाख रूपए ले कर आ रहा था। गढ़ीकोटाहा के पास कैन्टर के आगे कार में से दो अज्ञात युवक नीचे उतरे और लॉक खोलकर ट्रक मे चढ़ गए। तीसरा व्यक्ति ड्राईवर साईड से चढ़ गया व सीट के नीचे रखे रुपयों के पैकेट को जबरदस्ती निकाल लिया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें