चंडीगढ़, 21 फरवरी (ट्रिन्यू)
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मोहाली के फेस-9 स्थित एक होटल में एक कविता पाठ एवं किसानों व कोरोना पर आधारित अमरजीत सिंह बठलाना की पुस्तक ट्वेंटी-ट्वेंटी का लोकार्पण हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एवं एजुकेशन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बलबीर सिंह ढोल थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार बहादुर सिंह गोसल ने की। डॉ. ढोल ने पुस्तक में दिये लेखों और अनुभवों के बारे में बताया जबकि डॉ. बलजीत सिंह ने पुस्तक के कुछ अहम पहलुओं पर रोशनी डालते हुए इसे एतिहासिक दस्तावेज बताया। रब्बी सिंह भैरोंपुरी, सुप्रीत कौर, उत्कर्ष कौर, जसप्रीत सिंह, सतिंद्र कौर, जगत सिंह ढोल, जगतार सिंह जोग ने किसानी संघर्ष पर कविताएं पढ़ीं।