चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत की गई। चंडीगढ़ में 12 बच्चों को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बच्चों को सहायता किट दी। इस किट में योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत 23 वर्ष की आयु तक बजट की उपलब्धता अनुसार 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस मौके पर सांसद किरण खेर, प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल, डीसी विनय सिंह, शिक्षा सचिव पूर्वा गर्ग भी मौजूद थीं।