मनीमाजरा, 12 अगस्त (हप्र)
ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। असकी अगुवाई डीएसपी एसपीएस सौंधी और मनीमाजरा थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने की। संस्था के चेयरमैन रमेश गिरी ने डीएसपी और एसएचओ को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन की तरफ से नेमचंद खेमचंद और प्रेम अग्रवाल ने जामुन, शीशम आंवला के पौधे फ्री बांटे। अंकित अरोड़ा ने बताया तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले और अन्य राहगीरों में लड्डू भी बांटे गए। एडवाइजर प्रदीप बागरा ने बताया कि लोगों को अपनी दुकानों और घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। यात्रा में झूलेलाल, राजकुमार सैनी, मिंटू मनचंदा, अंकुर अग्रवाल भी शामिल हुए।