पंचकूला (ट्रिन्यू) :
सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला की ओर से सेक्टर 20 में पौधरोपण दिवस मनाया गया। पार्क में सीता अशोक, सुहांजना, कालमेघ, अश्वगंधा, अमलतास, अनार, कढ़ी पत्ता, गोल्डमोहर और बहेड़ा आदि के औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए गए। काउंसिल प्रधान एनके शर्मा, जनरल सैक्रेटरी सुरिंदर अरोड़ा के साथ कौंसिल सदस्य सुनील मिनोचा, विजय सचदेवा, वीके गर्ग, जीपी चड्ढा, अभिलाष शर्मा, अशोक गुप्ता और डा. गुरशरन सिंह उपस्थित रहे। संतोष गर्ग, वीना अरोड़ा, मोहिनी सचदेवा, शशि चड्ढा, सुरेखा सिंह, वलिंदर गुगनेजा, वीना शर्मा और उषा गर्ग ने इस पवित्र अभियान में भाग लिया। उषा गर्ग और सुनील मिनोचा ने संबंधित पौधों के बारे में जानकारी दी। एनके शर्मा और सुरिंदर अरोड़ा ने पौधों के संरक्षण के लिए उत्साहित किया। पार्क सोसाइटी प्रधान सुनील सरीन, उपेंद्रनाथ और बीएस नेगी ने कौंसिल के सदस्यों का आभार प्रकट किया।