चंडीगढ़, 23 फरवरी(ट्रिन्यू)
संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में संपूर्ण देश में 100 के करीब निरंकारी सत्संग भवनों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों, स्वच्छता एवं पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। मरीजों की जांच वहां पर उपस्थित डॉक्टरों की अध्यक्षता में हुई। इसके अतिरिक्त मोतियाबिंद से संबंधित रोगियों का ऑपरेशन सरकारी अस्पतालों में किया जायेगा और मिशन की ओर से जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां एवं नजर के चश्मे वहीं दिए गए। चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक ने बताया कि चंडीगढ़ के सभी एरिया के संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 15, 26, 30, 32, 45, 56, मलोया, डड्डूमाजरा, नयागांव, कॉलोनी न. 4, मौलीजागरां रोड मनीमाजरा और उनके आसपास के एरिया की सफाई सेवादल और साधसंगत ने की । इसके अलावा सेक्टर 36 के पार्क में 21 अगस्त को लगाए गए पौधों की देखभाल आदि भी की गई । मिशन के सेवादारों द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर 50,000 पौधे और लगाये गए एवं उनकी निरंतर देखभाल भी की जायेगी ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके।