चंडीगढ़, 31 अगस्त (ट्रिन्यू)
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद आज चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बैठक उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद बीच में ही स्थगित कर दी गई।
इससे पूर्व सदन की वर्चुअल बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के पार्षद शून्यकाल की मांग को लेकर अड़ गये। इस पर निगमायुक्त केके यादव ने एजेंडा पढ़ा तो कांग्रेस के देविदर बबला ने कहा कि अगर कोई टैक्स रह गया हो तो वह अगली बैठक में ले आयें, पर पहले यह बतायें कि आज के 23 एजेंडों में से शहर के विकास के लिए कौन-सा एजेंडा है। कांग्रेस के विरोध के बीच भाजपा पार्षद राजेश कालिया ने कहा कि आज के एजेंडे वित्त कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा के लिए लाये गए हैं। और कांग्रेस पार्षद सतीश कैंथ इसके सदस्य हैं एवं कमेटी की सिफारिशों पर उनके भी हस्ताक्षर हैं। आज की बैठक में शहर के लिए प्रस्तावित मृत जानवरों के निष्पादन के प्लांट को पुनः सेक्टर-25 में लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में लंबी बहस और चर्चा के बाद इस एजेंडे को पारित करते हुए सेक्टर-25 के मुख्य श्मशान घाट के समीप दो कनाल की जमीन पर लगाये जाने की सहमति बनी।
कई परिवारों को नहीं मिले मकान : सचिन
अफोर्डबल रेंटल हाउसिंग कम्पलेक्स पर पार्षद सचिन लोहटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) के तहत चंडीगढ़ में झुग्गियों में रह रहे कई परिवार मकान मिलने से वंचित रह गये थे। अतः उन्हें इस योजना में मकान मिलने चाहिए। इसके अतिरिक्त घरों के बाहर निगम की जगह पर बाढ़ आदि लगाने के शुल्क, सार्वजनिक शौचालयों, पार्कों व ग्रीन वेल्टों में विज्ञापन लगाने, नलकूपों व बूस्टरों की खाली जगहों पर एटीएम बूथ लगाने की जगह देने आदि के एजेंडे पारित किए गए।