जीरकपुर, 11 सितंबर (निस)
नजदीकी गांव नगला में उद्योग से फैल रहे प्रदूषण से परेशान जीरकपुर की कई आवासीय सोसायटियों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को कई घंटे तक उद्योग के बाहर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि अगर प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दिया जाएगा।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखदेव चौधरी के नेतृत्व में धरने पर बैठे मोतिया रॉयल सिटी के अध्यक्ष शाह प्रीतपाल सिंह, आशीष द्विवेदी, मीना अरोड़ा, एरो होम्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गर्ग, माया गार्डन सिटी से जीबी पांडे, मिंकी संधू, मोतिया सिटी के अध्यक्ष राम सुंदर, डीएस नागरा आदि ने बताया कि नगला स्थित अजय जेलेटाइन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छोड़े जा रहे धुंए से आसपास के लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस फैक्ट्री के कारण आसपास के इलाके में बदबू फैल रही है जिससे लोगों को सांस की बीमारी हो रही है। फैक्ट्री के धुएं के कारण लोग अपने घरों में बैठने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अगर गंभीरता नहीं दिखाई तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दिया जाएगा।