मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएचडीसीसीआई का रैंप सीरीज सेमिनार : एमएसएमई को सस्टेन और स्केल करने पर मंथन

पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के चंडीगढ़ चेप्टर ने चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से रैंप सीरीज के तहत ‘सस्टेन, स्केल एंड सक्सीड: द एरा ऑफ एमएसएमई एम्पावरमेंट’ विषय पर सत्र आयोजित किया। चेयर रजनीश बंसल ने स्वागत संबोधन में...
Advertisement
पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के चंडीगढ़ चेप्टर ने चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से रैंप सीरीज के तहत ‘सस्टेन, स्केल एंड सक्सीड: द एरा ऑफ एमएसएमई एम्पावरमेंट’ विषय पर सत्र आयोजित किया। चेयर रजनीश बंसल ने स्वागत संबोधन में तकनीक अपनाने, सस्टेनेबिलिटी प्रैक्टिस मजबूत करने और वित्तीय तैयारी को एमएसएमई सेक्टर की वृद्धि का आधार बताया।

सीनियर रीजनल डायरेक्टर भारती सूद ने सरकारी विभागों, वित्तीय संस्थाओं और टेक्नोलॉजी प्रदाताओं के साथ प्रभावी साझेदारी से मजबूत इकोसिस्टम बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल के क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार ने उत्पादकता बढ़ाने और वेस्ट कम करने के व्यावहारिक उपाय साझा किए।

Advertisement

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के रीजनल सेल्स मैनेजर उदय शंकर ने उद्योगों में स्वच्छ और किफायती पावर सॉल्यूशंस की जरूरत बताई। पीएचडीसीसीआई की एनसीएलटी और कॉर्पोरेट अफेयर्स कमेटी के कन्वीनर सीएस राहुल जोगी ने रेगुलेटरी कम्प्लायंस और लीगल सेफगार्ड्स पर चर्चा की। पीएनबी के एजीएम सीए सिद्धार्थ मित्तल ने एमएसएमई के लिए उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दी। अंत में संयोजक शिव शंकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Advertisement
Show comments