चंडीगढ़/पंचकूला (नस) :
चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5000 के पार हो गया। रविवार को पीजीआई ने आॅक्सीजन और बेड की संख्या की रिपोर्ट मीडिया के साथ साझा की। शनिवार तक कोविड मरीजों के लिए 303, नाॅन आईसीयू में 247 और आईसीयू में 56 बेड थे। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही बेडों की संख्या भी बढ़ा दी गई। आज नये मरीज भर्ती होनेे के बाद भी देरशाम 112 बेड खाली पड़े थे। पीजीआई में कोविड मरीजों के लिए 56 और नाॅन आईसीयू में भी 56 बेड खाली थे। वहीं आईसीयू में वेंटिलेटर के साथ सभी 63 बैड भरे जा चुके थे। कल तक यहां 56 बैड थे जिसके बाद आज 7 नये मरीज भर्ती हुए।