ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीजीआई : रस्तोगी डैश क्लिनिकल केस सम्मेलन

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पीजीआई के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग ने पहला रस्तोगी डैश क्लिनिकल केस सम्मेलन आयोजित किया। एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर संजय भडाडा के कुशल नेतृत्व में 2 दिवसीय कार्यक्रम लेक्चर थिएटर 1, पीजीआईएमईआर में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम...
पीजीआई के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग ने पहला रस्तोगी डैश क्लिनिकल केस सम्मेलन में मौजूद लोगों को संबोधित करते डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पीजीआई के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग ने पहला रस्तोगी डैश क्लिनिकल केस सम्मेलन आयोजित किया। एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर संजय भडाडा के कुशल नेतृत्व में 2 दिवसीय कार्यक्रम लेक्चर थिएटर 1, पीजीआईएमईआर में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह से हुई। दीप-प्रज्वलन समारोह में डॉ. दाश, प्रोफेसर भदादा और प्रो.पिनाकी दत्ता भी उपस्थित थे। सम्मेलन में प्रबंधन में चुनौतियों के साथ पिट्यूटरी रोग के दिलचस्प मामलों पर चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। बैठक में देश भर से निवासियों, अध्येताओं और संकाय सदस्यों ने भाग लिया और गतिविधियों में भाग लिया। विभाग के पूर्व छात्रों ने भी बैठक में गहरी रुचि दिखाई और बड़ी संख्या में भाग लिया। दो दिवसीय सम्मेलन से पहले आरएसएसडीआई के चंडीगढ़ चैप्टर की आधे दिन की बैठक हुई, जिसमें आरएसएसडीआई के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश सहाय और ट्राइसिटी के साथ-साथ अन्य राज्यों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement