मोरनी (निस) :
खंड के निर्माण मजदूर अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर आज मोरनी किला में इकट्ठा हुए व खंड प्रधान देवीदयाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। मजदूरों को संबोधित करते हुए राज्य सचिव लच्छी राम शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों की 90 दिन की वेरिफिकेशन का जिम्मा पंचायत सचिव व बीडीपीओ को दे रखा है लेकिन कोई भी अधिकारी इस कार्य को करने को तैयार नहीं है। वहीं तीन साल बीत जाने के बाद भी कन्यादान की राशि नहीं मिल रही है। प्रदर्शन करते हुए निर्माण मजदूरों ने बीडीपीओ के माध्यम से श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। लच्छी राम ने कहा कि मोरनी किला घाट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला जलाने का कार्यक्रम था जिसको चौकी इंचार्ज ने छीन लिया। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को निर्माण मजदूर पंचकूला में उपायुक्त कार्यालय की घेराबंदी करेंगे।