पिंजौर, 30 अगस्त (निस)
महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं समाजसेवी पवन कुमारी शर्मा ने गत दिवस पिंजौर के समीप ओवरलोड वाहन में लिफ्ट लेकर आ रहे मजदूरों वाली गाड़ी पलटने से घायल हुए 15 मजदूरों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त की और इसके लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया। पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा कालका बस डिपो से हरियाणा रोडवेज की लोकल व लंबे रूट की बस सर्विस कम करने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस कम होने के कारण मजबूरन यात्रियों को ऑटो रिक्शा, टैक्सियों और अन्य वाहनों से पिंजौर, कालका, बद्दी, पंचकूला, चंडीगढ़ आदि अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है। विशेषकर ऑटो या लोकल रूट पर टैक्सी चलाने वाले चालक अपने वाहनों में सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरते हैं जो कई बार दुर्घटना का कारण बनते हैं। शर्मा ने सरकार से लोगों के लिए अधिक परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है।