जीरकपुर, 24 मई (हप्र)
जीरकपुर इलाके में आए दिन हो रही बिजली कटौती से परेशान दयालपुरा गांव के लोगों ने शनिवार को विभाग के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया।
लोगों ने बताया कि पावरकॉम एवं ट्रांसको कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी यूनियन की चल रही हड़ताल के कारण जीरकपुर के निवासियों को शुक्रवार रात से बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है। भीषण गर्मी के बावजूद शुक्रवार रात शहर के बड़े इलाके बिजली के बिना रहे, जिससे निवासियों को असुविधा हुई। इस बीच गांव दयालपुर में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही, जहां निवासियों ने शनिवार को ग्रिड के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि आंधी के बाद उनके गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर पावरकॉम एवं ट्रांसको ठेका कर्मचारी यूनियन की हड़ताल से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि उन्हें घंटों बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। जीरकपुर के निवासी पावरकॉम अधिकारियों से बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं।