पिंजौर, 1 जून (निस)
कालका नगर परिषद चुनावों के मद्देनजर नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन आज वार्ड नंबर 12 से दो, वार्ड नंबर 26 से एक प्रत्याशी ने नामांकन भरा। वार्ड नंबर 12 से अश्विनी कुमार ने निर्दलीय, जबकि उनकी पत्नी रेनू ने कवरिंग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। उधर, कालका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शक्तिनगर के वार्ड नंबर 26 से मुकेश सोढी ने भी आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा।
परिषद अध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इस बार नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव सीधे होने के कारण वार्डों में चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों में रुचि कम देखने को मिल रही है। फिर भी कुछ युवक अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं।
उधर, अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी का नाम घोषित होने के इंतजार में हैं। बृहस्पतिवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे, इसलिए 3, 4 जून को तक अधिक संख्या में प्रत्याशियों के एक साथ पर्चा भरने की संभावना है। इसके लिए कालका निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रुचि सिंह बेदी ने एसडीएम कार्यालय में 5 स्टाल लगाए हैं जिनमें अतिरिक्त रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए अलग से स्टॉल लगाया गया है इन सभी वार्ड और अध्यक्ष पद के नामांकन एसडीएम के पास जमा होंगे जिनकी 6 जून को जांच होगी और 7 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे।