चंडीगढ़/पंचकूला, 18 अक्तूबर (नस)
चंडीगढ़ में रविवार को संक्रमण ने 64 और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। अस्पतालों में 884 एक्टिव मरीज हैं। उधर, पीजीआई में देर रात 57 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। सेक्टर 26 की रहने वाली महिला हाइपरटेंशन की मरीज थी और गुर्दे भी खराब हो चुके थे। शहर में मृत संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 208 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 114 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट कल तक आएगी। शहर के अलग अलग होम आइसोलेशन और अस्पतालों से 94 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। चंडीगढ़ में आज मनीमजारा में 6, डड्डूमाजरा में 5, सेक्टर 20 और 44 से 4-4 मरीज मिले और सेक्टर 11, 22, 41 से 3-3 केस आए।
शेष सेक्टरों से इक्का-दुक्का केस मिले।
पंचकूला में 26 नये संक्रमित
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव 26 नये मामले सामने आये। कल के दो अनट्रेस्ड मामलों का भी पता लगा लिया गया है। इस प्रकार आज के आज पॉजिटिव मामलों की संख्या 28 हो गई है। इनमें चंडीमंदिर व कालका का एक-एक, पिंजौर का एक, सेक्टर 11 और 12 ए का एक-एक, सेक्टर 14 के दो, 15 के तीन, 21 का एक, 25 के सात, 27 का एक, 6 के दो, सात के चार और सेक्टर 9 का एक केस शामिल है। अब तक 106 लोगों की मौत हाे चुकी है।
मोहाली में 4 कोरोना मरीजों की मौत
मोहाली (निस) : जिले में रविवार को कोविड-19 के 40 पॉजिटिव नए मामले सामने आए और कोविड के चार मरीजों की मौत हुई है। जबकि98 मरीजों ने कोविड को मात दी है। रविवार को पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 27 केस, घडूआ से 3, डेराबस्सी से 5, खरड़ से 4, बनूड़ से 1 केस शामिल है। जिले में अब तक कुल 11753 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 748 मामले एक्टिव हैं जबकि 10783 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में मरने वालों की संख्या 222 पहुंच गई है।