एस अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 21 सितंबर
बरसात के कारण गड्ढामय हुई पंचकूला की सड़कों पर आवाजाही करने में पेश आ रही दिक्कत से लोगों को शीघ्र ही निजात मिलेगी। नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग ने सड़कों में पड़े गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सड़कों की रिकार्पेटिंग का काम भी शुरू कर दिया है।
निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि बारिश के कारण सड़कों की मरम्मत का काम प्रभावित हो रहा था और बीते काफी दिनों से सड़कों में हुए गड्ढों को लेकर शिकायत मिल रही थी, वहीं लोग भी इनसे काफी परेशान थे जिसके चलते पंचकूला की सड़कों के गड्ढों को भरने का काम और रिकार्पेटिंग का काम शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर गड्ढे भरने का काम अभी पेंडिंग है, वहां अगले एक हफ्ते में काम पूरा कर दिया जायेगा और वहां भी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जायेगा। आयुक्त ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अधिकारी जल्द काम को पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
कहां-कहां भरे जा रहे गड्ढे
* सिंह द्वार से एमडीसी रोड तक।
* गीता चौक से बेला विस्टा चौक।
* गीता चौक से 7-8 डिवाइडिंग तक।
* 15-16 डिवाइडिंग रोड।
* सेक्टर 15 की रोड्स ।
* गीता चौक से लेकर 17-8 चौक।
* 1-2 की डिवाइडिंग।
* 3-21 की डिवाइडिंग।
कहां-कहां रिकार्पेटिग का काम किया जा रहा
* सेक्टर-11 मार्केट के पास।
* 15-16 की डिवाइडिंग।
* 10-15 की डिवाइडिंग।
* सेक्टर 15 की पेंडिंग रोड्स।