मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला में डॉग-फीडिंग पॉइंट्स नहीं, एसोसिएशन ने उठाया सवाल

पंचकूला में डॉग फीडिंग पॉइंट्स की अनुपस्थिति को लेकर सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर निगम के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। एसोसिएशन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद शहर के किसी भी वार्ड में अधिकृत...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement
पंचकूला में डॉग फीडिंग पॉइंट्स की अनुपस्थिति को लेकर सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर निगम के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। एसोसिएशन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद शहर के किसी भी वार्ड में अधिकृत फीडिंग स्थान तय नहीं किए गए, जिससे न सिर्फ अव्यवस्था बढ़ रही है बल्कि आवारा कुत्तों को लेकर तनाव और असुरक्षा का माहौल भी बन रहा है।

नगर निगम ने 25 फरवरी को आरडब्ल्यूए को पहला पत्र भेजकर अपने वार्डों में उपयुक्त स्थान सुझाने को कहा था। इसके बाद वर्षभर में कुल चार पत्र भेजे गए, लेकिन किसी भी आरडब्ल्यूए से जवाब नहीं मिला। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों का कहना है कि फीडिंग पॉइंट्स की पहचान नगर निगम द्वारा ही की जानी चाहिए, ताकि पड़ोसियों के बीच विवाद की गुंजाइश न रहे। एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि निगम 2026 के चुनावों को देखते हुए इस प्रक्रिया को जानबूझकर धीमा कर रहा है, जबकि कुत्ता काटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

Advertisement

छह माह से नहीं हुई कुत्तों की नसबंदी

एसोसिएशन ने यह भी बताया कि नगर निगम ने पिछले लगभग छह महीनों से कुत्तों की नसबंदी बंद कर रखी है। इससे न केवल कुत्तों की संख्या बढ़ रही है बल्कि सुरक्षा जोखिम भी बढ़े हैं। एसके नैय्यर, सुनील जैन, कर्नल ऐस के दत्ता, केआर कोहली और तरसेम गर्ग ने निगम अधिकारियों को भेजे पत्र में मांग की है कि बिना किसी देरी के सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर डॉग फीडिंग पॉइंट्स की पहचान और स्थापना की जाए। एसोसिएशन ने इसे व्यापक जनहित का विषय बताते हुए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता दोहराई।

 

 

Advertisement
Show comments