पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव 83 नये मामले सामने आये जबकि दो लोगों की मौत हो गई। यहां रिकवरी रेट 92़ 65 प्रतिशत है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज आये पॉजिटिव मामलों में 66 पंचकूला के हैं, जिनमें 37 पुरुष और 29 महिलाएं शामिल हैं। कोरोना पॉजिटिव सेक्टर 25 वासी 79 वर्षीय पुरूष और सेक्टर 17 की 83 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। इसी के कारण अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है। यहां अब तक 12035 पॉजिटिव केस आ चुके हैं जिनमें से पंचकूला के 9111 हैं। सक्रिय केसों की संख्या 536 है जबकि 8442 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अब तक एक लाख 19 हजार 808 लोगों के सैंपल लिये गये हैं।
आज आये पॉजिटिव केसों में हरिपुर के दो, कालका के चार, खड़क मंगोली का एक, एमडीसी-5 के दो, मौली का एक, पिंजौर के दो, रामपुर जंगी के दो, सेक्टर दस के पांच, सेक्टर 11 के पांच, 12 का एक, 12ए का एक, सेक्टर 16 के चार, 17 के दो, 19 के 6, सेक्टर दो के पांच, सेक्टर 20 व 21 के चार-चार, 24 का एक, सेक्टर 25 के पांच, 28 का एक, सेक्टर छह के तीन, सात के तीन, नौ के दो केस शामिल हैं।