पंचकूला (ट्रिन्यू) :
यहां बृहस्पतिवार को कोरोना के 36 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इनमें से पंचकूला के 21 मामले हैं। अब सक्रिय केस 198 हैं। आज आये पॉजिटिव केसों में भगवानपुर्, कीरतपुर, कालका और एमडीसी-5, सेक्टर 12 ए, 15 का एक-एक, सेक्टर 14 के दो, 16 के 5, 21 के चार, सेक्टर चार व छह का एक-एक तथा सेक्टर सात के 2 केस शामिल हैं।