मोरनी (निस)
इलाके के वन क्षेत्र थापली में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए ईको टूरिज्म के तहत पंचकर्म सेंटर स्थापित किया जाएगा। पंचकर्म सेंटर बनाने के लिए महानिदेशक आयुष विभाग ने जिला आयुर्वेद अधिकारी को साइट का निरीक्षण करने हेतु पत्र लिखा है। स्थान आदि का चयन होने पर जल्द ही थापली में पंचकर्म सेंटर स्थापित होगा। दरअसल वन विभाग कार्यालय की ओर से आयुष निदेशालय हरियाणा को सरकार की थापली में पंचकर्म सेंटर बनाकर ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की मंशा से अवगत करवाते हुए थापली में स्थान चयन करने के लिए अधिकारी उपलब्ध करवाने व पंचकर्म सेंटर स्थापित करने के लिए पत्र लिखा था। वन विभाग के पत्र का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक आयुष विभाग ने जिला आयुर्वेद अधिकारी को इस बाबत पत्र जारी कर वन मंडल अधिकारी के साथ थापली में स्थान चयन करके कार्यालय को अवगत कराने को कहा है। वहीं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने मामले में 2 सदस्यीय कमेटी बनाकर जल्द इस विषय में रिपोर्ट देने को कहा है।